Tuesday, June 30, 2009

मुक्तिदाता

इंटरनेट तकनीक नहीं , मुक्तिदाता है। इसने लेखनी को मुक्त कराया है- कागज, कलम, डाक टिकट, पता, अखबार, चैनल, संपादक, जुगाड़, भाव, टालमटोल, पसंद-नापसंद, अच्छे-बुरे, स्वीकृति-अस्वीकृति और इंतजार जैसे न जाने कितने बन्धनों से ।

1 comment:

  1. बिलकुल सही कहा आपने, पीके।

    ReplyDelete